Friday, 26 June 2009

How Trustworthy You Are


विश्वास आपका
क्या आपको लगता है कि आप दूसरों के राज को सबको सामने खुली किताब की तरह रख देती हैं, तो आपको अपनी विश्वसनीयता को परखने की आवश्यकता है।

1. आपकी सहेली की बेटी घर पर नहीं है। इस बात का पता लगते ही आप-
क. सभी परिचितों को इस बारे में बता देंगी।
ख. इस बात को अपने तक ही सीमित रखेंगी।

2. आपकी पड़ोसिन सास की बुराई यह कहकर करती है कि किसी से कहना नहीं। तब आप-
क. इसकी चर्चा किसी से नहीं करेंगी।
ख. सहेली की सास को फौरन सबकुछ बता देंगी।

3. किसी भी काम को करने की तिथि निश्चित करने के बाद क्या आप-
क. उस काम को करती हैं।
ख. बहाना बनाकर टाल देती हैं।

4. आपके भाई-भाभी के बीच यदि किसी बात को लेकर तनाव होता है-
क. दोनों के रिश्ते को ठीक करने का प्रयास करेंगी।
ख. दोनों से एक-दूसरे की बुराई करके तनाव को बढ़ा देंगी।

5. ऑफिस में अन्य सहकर्मी को डांट पड़ने पर-
क. चुपचाप अपना काम करती रहेंगी।
ख. दूसरे सहकर्मियों को बुलाकर मजे लेती हैं।

6. हर छोटी-छोटी बात पर क्या दूसरों से सलाह लेती हैं-
क. हमेशा ही सलाह लेती हैं।
ख. जरूरत पड़ने पर ही लेती हैं।

7. क्या सामने वाले व्यक्ति को अपने बारे में कुछ बताने के बजाय उसके बारे में ज्यादा प्रश्न पूछती हैं-
क. हां
ख. नहीं


अंकतालिका
क्रमांक ---- क -- ख
1. ---------- 0 --- 5
2. ---------- 5 --- 0
3. ---------- 5 --- 0
4. ---------- 5 --- 0
5. ---------- 5 --- 0
6. ---------- 0 --- 5
7. ---------- 0 --- 5


परिणाम
- यदि आपने 30-35 अंक प्राप्त किए हैं तो इसका मतलब है कि आप पूर्णतया भरोसेमंद हैं और इस बात को आप अपने व्यवहार से साबित करती हैं।
- आपके अंक 15-30 हैं तो इसका अर्थ यह है कि आप विश्वसनीय बनने की कोशिश तो करती हैं पर पूरी तरह सफल नहीं हो पातीं। आपको अपने व्यवहार में सुधार लाने की आवश्यकता है। ऎसी हरकत करने से बचें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों।
- यदि आपने 0-15 अंक पाए हैं तो फिर आप कतई विश्वसनीय नहीं हैं। आप दूसरों की भावनाओं के साथ अक्सर ही खिलवाड़ करती हैं, जो कतई उचित नहीं है। यदि आप चाहती हैं कि दूसरे आप पर विश्वास करें तो आपको भी स्वयं को विश्वसनीय सिद्ध करना होगा जो कि आप अपनी आदतों में परिवर्तन करके ही कर सकती हैं।

No comments: