Thursday 19 May 2011

दबंग सबसे मनोरंजक फिल्म

नई दिल्ली। 58वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई गई है। मलयालम फिल्म "अदमंते मकन अबू" को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवर्ड दिया गया है। जबकि बॉलीवुड की फिल्म दबंग को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार हासिल हुआ है। तमिल सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए के बालचंदर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नाजा गया।

58वें फिल्म पुरस्कारों में मलयालम फिल्म "अदमंते मकन अबू" का जलवा रहा है । इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अर्वाड से नवजा गया वहीं इसी फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए सलीम कुमार को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया। मिताली जगताप को मराठी फिल्म बाबू बैंड बाजा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दिया गया। "कबीरा खड़ा बाजार में" को स्पेशल ज्यूरी अर्वाड से नवाजा गया। फिल्म के निर्देशक को 1 लाख रूपए व रजत कमल भेंट किया जाएगा। अरूणिमा शर्मा को सव्रश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी दबंग को साल की सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार दिया गया। वहंी बॉलीवुड की फिल्म दो दूनी चार को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार दिया गया।

राष्ट्रीय एकता के मुद्दे पर बनी फिल्म मोनेर मानुस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का नरगिस दत्त अर्वाड मिला। फिल्म अद्वैतम को बेस्ट एजुकेशनल फिल्म,बॉक्सिंग लेडी को बेस्ट स्पोर्टिग फिल्म, व चैंपियन को सामाजिक मद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अर्वाड से नवाजा गया।


दादा साहब फाल्के पुरस्कार- के बालचंदर
बेस्ट फीचर फिल्म- मलयालम फिल्म अदमंते मकन अबू
बेस्ट एक्टर- सलीम कुमार एवं - अदमंते मकन अबू व धनुष-आदुकलम
बेस्ट एक्ट्रेस - मिताली जगताप
होलसेल इंटरटेनर अवार्ड - दबंग
बेस्ट डायरेक्टर- अरूणिमा शर्मा
बेस्ट डेब्यू फिल्म- बाबू बैंड बाजा
राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फिल्म - मोनेर मानुस
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- चैंपियन
बेस्ट एजुकेशनल फिल्म- अद्वैतम
बेस्ट खेल फिल्म - बॉकि्संग लेडीज
बेस्ट फिल्म ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी- हर्ट-टु-हर्ट
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म- हिज्जेगलु
स्पेशल इफेक्ट्स का बेस्ट अवार्ड- रोबोट
स्पेशल ज्यूरी अवार्ड - कबीरा खड़ा बाजार में
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- दो दूनी चार
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- सुरेश वाडकर
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) रेखा भारद्वाज
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विशाल भारद्वाज- इश्किया

No comments: